menu-icon
India Daily

पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, वीडियो में ताजमहल पर गैर मर्द के साथ मौज करती दिखी पत्नी

मामले का खुलासा तब हुआ जब शाकिर के एक रिस्तेदार ने उसे एक व्हाट्सएप वीडियो भेजा. वीडियो में शाकिर की बीवी अंजुम ताजमहल पर किसी गैर मर्द की बांहों में सो रही थी. इस वीडियो को देखकर शाकिर के होश फाख्ता हो गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 husband files missing report wife seen having fun with another man at the Taj Mahal in video

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले 40 वर्षीय शाकिर के उस वक्त होश उड़ गए जब उसने एक वीडियो में अपनी पत्नी को ताजमहल पर एक अन्य शख्स की बाहों में बाहें डालते हुए देखा. शाकिर ने 18 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी पत्नी अंजुम 15 अप्रैल से लापता है. शाकिर को एक व्हॉट्सऐप वीडियो मिली जिसमें उसने अपनी पत्नी को एक अनजान पुरुष के साथ ताजमहल पर देखा.

4 बच्चों के साथ गायब हुई पत्नी

रोरावर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि शाकिर एक पारिवारिक शादी से लौटा तो उसके घर पर ताला लगा था और उनकी पत्नी अंजुम अपने चार बच्चों के साथ गायब थी. गुप्ता ने कहा, 'शाकिर ने अपनी शिकायत में कहा कि पड़ोसियों ने बताया कि उनकी पत्नी सभी कीमती सामान लेकर घर से चली गई.'  कई दिनों की तलाश के बाद कोई सुराग न मिलने पर शाकिर ने पुलिस की मदद ली.

ताजमहल का वीडियो बना सबूत
मामले में तब नया मोड़ आया, जब शाकिर के एक रिश्तेदार ने उन्हें अंजुम का व्हाट्सएप पर शेयर किया गया एक वीडियो दिखाया. इस वीडियो में अंजुम ताजमहल में एक अन्य पुरुष के साथ नजर आईं. शाकिर ने उस पुरुष को पहचान लिया. वह शख्स शाकिर के साथ ही काम करता था. एसएचओ ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अंजुम और उस पुरुष के बीच संबंध बन गए थे, और उन्होंने शाकिर की अनुपस्थिति में भागने का फैसला किया."

पुलिस की कार्रवाई
जिला पुलिस ने आगरा में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और अंजुम की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अंजुम और उनके साथी का पता लगाया जा सके. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है.