menu-icon
India Daily

ग्रेटर नोएडा में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन अन्य फैक्ट्रियों को चपेट में लिया, सामने आया भयानक वीडियो

प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस भीषण आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की तीन फैक्ट्रियों तक इसकी लपटें फैल गईं. दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आग को बुझाने में जुट गए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Huge fire breaks out in cooler factory in Greater Noida horrific video surfaces

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिसने तीन फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घटनास्थल से गहले काले रंग के धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है.

दोपहर में शुरू हुई आग की लपटें

यह आग दोपहर करीब 1:30 बजे फैक्ट्री में भड़की. आग की लपटों के साथ उठने वाला धुआं दूर से भी साफ देखा जा सकता था. इकोटेक थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया, “अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही कोई अंदर फंसा हुआ है.” राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए.

शॉर्ट सर्किट संभावित कारण
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस भीषण आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की तीन फैक्ट्रियों तक इसकी लपटें फैल गईं. दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आग को बुझाने में जुट गए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है.

घटना से हड़कंप
इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया. धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सका. जांच जारी है ताकि आग के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.