जहर या हार्ट अटैक... कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? DM की रिपोर्ट से खुले 'राज'

रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. इसमें बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही कहा बताया गया कि प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई नोटिस भेजे, लेकिन वो जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे. 

Social Media
India Daily Live

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन उनके परिवार के लोगों का कहना था कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इसे आरोप को लेकर मजिस्ट्रियल जांच कराई गई. अब इस मामले में जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है. 

रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. इसमें बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही कहा बताया गया कि प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई नोटिस भेजे, लेकिन वो जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे. 

बयान देने नहीं पहुंचा मुख्तार का परिवार

मुख्तार अंसारी की मौत की जांच करने वाले एडीएम वित्त राजेश कुमार ने लेटर जारी करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत 28 अप्रैल को रानी दर्गावकी मेडिकल कॉलेज बांदा में हुई थी. इस संबंध में जिस भी व्यक्ति को लिखित, मौखिक बयान देना है तो वह मेरे ऑफिस में आकर बयान दे सकता है. उन्होंने दावा किया कि मुख्तार के किसी परिजन ने कोई बयान नहीं दिया है.  

मेडिकल रिपोर्ट में हुई हार्ट अटैक की पुष्टि

बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद थे. 28 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके परिवार ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया.