menu-icon
India Daily

टैंकर से तेल लूटने के लिए बाल्टी-बोतल लेकर पहुंचे लोग, बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो में देखें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस में अनोखा नजारा

इस हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया और अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया. साथ ही पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर लगे जाम को हटाया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
एक्सीडेंट के बाद रिफाइंड लूटने की मची होड़
Courtesy: X@SachinGuptaUP

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार (19 मार्च) की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक यात्री बस और रिफाइंड से भरे टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए, जबकि टैंकर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे के बाद टैंकर से रिफाइंड सड़क पर गिरने लगा, जिसे देख आसपास के लोग मदद करने के बजाय रिफाइंड लूटने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना सुबह लगभग सात बजे के करीब फतेहाबाद के पास लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. जहां पर यात्रियों से भरी बस लखनऊ की दिशा में जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हो गई. टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा और टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद घायल यात्री मदद की गुहार लगाने लगे, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचने वाले लोग रिफाइंड लूटने की होड़ में जुट गए.

रिफाइंड लूटने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

इस घटना स्थल पर शोर-शराबा मच गया, और कई लोग टैंकर से बहकर सड़क पर गिर रहे रिफाइंड को बोतल और बाल्टी में भरने लगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग रिफाइंड लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना एक अजीब और चौंकाने वाला सीन पेश करती है, जहां लोग आपदा के समय भी अपना लाभ देख रहे थे.

ट्रैफिक जाम पर पुलिस ने क्या की कार्रवाई!

इस हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया और अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया. साथ ही पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर लगे जाम को हटाया. फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बस के बाकी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके रूट की ओर रवाना किया गया.

हादसे की जांच-पड़ताल पुलिस ने की शुरू

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा बस के अंदर तकनीकी खामी की वजह से हुआ था या फिर ड्राइवर की गलती से. फिलहाल, दोनों ड्राइवरों की हालत स्थिर बताई जा रही है, और किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.