Champions Trophy 2025
India Daily

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में एक महिला की मौत, 14 घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर नरहरपुर चौराहे के पास रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pratapgarh one woman died
Courtesy: x
फॉलो करें:

Pratapgarh news: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर नरहरपुर चौराहे के पास रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके अयोध्या लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक कार दूसरी दिशा से आ रही कार से टकरा गई. दूसरी कार में बैठे लोग अयोध्या से प्रयागराज जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में सवार कुल 15 लोग घायल हो गए.

मौके पर राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया, "सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है."

महिला की मौत, जांच जारी

इलाज के दौरान 68 वर्षीय क्रांति देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे का कारण ओवरस्पीडिंग थी या किसी अन्य वजह से यह टक्कर हुई.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. उन्होंने राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने मांग की है कि दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं.