Noida Gaur City Fire: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में लगी भीषण आग, सोसाइटी में हड़कंप
Noida Gaur City Fire: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में एक फ्लैट में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया. एक फ्लैट में आग लगने के बाद उसकी लपटे ऊपर के कई फ्लोर तक चली गई, जिससे अन्य फ्लैट में रहने वाले लोग भी फ्लैट से बाहर आ गए.
Noida Gaur City Fire: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में एक फ्लैट में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया. एक फ्लैट में आग लगने के बाद उसकी लपटे ऊपर के कई फ्लोर तक चली गई, जिससे अन्य फ्लैट में रहने वाले लोग भी फ्लैट से बाहर आ गए.
आग से दो फ्लैट जलकर राख हो गए हैं. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आज को बुझाने में जुटी हुई है. आग की घटना गौर सिटी के 16 एवेन्यू में हुई है. लोग आग लगने के बाद से घरों के बाहर आ गए हैं.