उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को सरेआम बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा. लात-घूंसों और बेल्ट से हमला करते हुए दबंगों ने युवक को जमीन पर गिरा दिया और बेरहमी से पिटाई जारी रखी. यह घटना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकरौली कस्बे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान सड़क पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को घेरकर आरोपी लगातार मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.
#कुशीनगर में युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। यह घटना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकरौली कस्बे की है। @kushinagarpol#Mahashivratri #HarHarMahadev#भगवानशिव #हर_हर_महादेव #वीरसावरकर pic.twitter.com/yjzwqhWxEf
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 26, 2025
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. हाटा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.