menu-icon
India Daily

यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर की दंपत्ति के साथ मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे निखिल तोमर की दबंगई का मामला सामने आया है. शहर के ईश्वरपुरी इलाके में गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद के दौरान निखिल तोमर ने एक दंपति को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP MINISTER
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे निखिल तोमर की दबंगई का मामला सामने आया है. शहर के ईश्वरपुरी इलाके में गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद के दौरान निखिल तोमर ने एक दंपति को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है.

घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के फूलमंडी इलाके की है, जहां एक तंग गली में गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ. निखिल तोमर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहा था और उसके साथ पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) भी मौजूद था. जैसे ही दंपति ने तंग गली से गाड़ी निकालने का विरोध किया, निखिल तोमर गाड़ी से उतरा और अचानक उन पर हमला कर दिया. आसपास के लोग यह सब होते देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल

पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि निखिल तोमर खुलेआम दंपति पर हमला कर रहा है. वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा. पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज पोस्ट किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा राज्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई.

पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग

मारपीट से आहत दंपति ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन यहां भी पीड़ितों को न्याय मिलने की बजाय दबाव बनाया गया.

 पीड़ितों का आरोप

पुलिस ने दबाव बनाकर जबरन समझौते पर साइन करवाए. थाना प्रभारी ने उन्हें अपने कक्ष से बाहर निकाल दिया, जबकि आरोपी को पूरी तरह संरक्षण दिया. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कानून आम नागरिकों के लिए अलग और रसूखदारों के लिए अलग है? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है, लेकिन पीड़ितों को अभी भी न्याय की उम्मीद है.