Holi 2025 Silver Pichkari and Balti: होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज यानि 13 मार्च को होलिका दहन है और कल 14 मार्च को देशभर में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाएंगे. इस पर्व की धूम घर से बाजार तक छाई हुई है. कल ही हमने आपको सोने चांदी की गुजिया के बारे में बताया था आज हम आपको चांदी की पिचकारी के बारे में बताने जा रहे हैं चौंकिए मत ये सच है.
होली में आप और हम रंग बिरंगी प्यारी सी पिचकारी को कैसे भूल सकते हैं. खाने पीने के साथ पिचकारी का भी अपना ही महत्व है. हालांकि बच्चों के लिए होली में उनका ये हथियार होता है. लेकिन ये क्या नवाबों के शहर यूपी में प्लास्टिक की नहीं चांदी की पिचकारी मिल रही हैं. साथ में बाल्टी भी. कीमत की बात को छोड़ ही दें. चलिए जानते हैं क्या है खास.
ये लखनऊ की पिचकारी अगर आप खरीदना चाह रहे हैं आपको उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जाना होगा. यहां के एक ज्वेलरी की शॉप पर ये आपको मिल जाएगी. लेकिन जानें से पहले अपनी जेब थोड़ी मोटी कर लीजिएगा. क्योंकि इसकी कीमत आपके पसीने छुड़ा सकती है. जाहिर सी बात है चांदी की है तो पिचकारी की कीमत हजारों और लाखों में ही होगी. इसके लिए आपको एक लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.
खबर एजेंसी ANI की मानें तो ज्वैलर आदेश कुमार ने जानकारी दी कि 'यह पिचकारी नए शादीशुदा जोड़ों को देने के लिए है. यह नव दंपत्ति को उनके मायका पक्ष की ओर से अपने सहुलियत के अनुसार दिया जाता है. यह परंपरा बहुत पुरानी है. इसकी कीमत आठ हजार से लेकर एक लाख तक है. इस बार की पिचकारी में सबसे खास बात यह है कि इसमें नक्काशी के अलावा मिणाकारी के साथ- साथ नगो को काम किया गया है.तो खास कर ये शादियों में शगुन की तौर पर इसे दिया जाता है.
#WATCH | Lucknow, UP | A jewellery shop in Lucknow sells silver Pichkari (water gun) worth Rs 1 lakh ahead of the Holi festival tomorrow. pic.twitter.com/FOASp5rHu0
— ANI (@ANI) March 13, 2025