menu-icon
India Daily

Holi 2025: नवाबों के शहर में आई चांदी की पिचकारी, डिजाइन देख पहुंच जाएंगे मार्केट, Video ने लूट लिया दिल

लखनऊ में इस बार होली चांदी की पिचकारी और बाल्टी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसकी शुरुआती कीमत 8 हजार है. एक लाख तक की पिचकारी को लोग खरीद रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Silver pichkaris arrived in the city of nawabs, you will reach the market after seeing the design, v
Courtesy: x

Holi 2025 Silver Pichkari and Balti: होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज यानि 13 मार्च को होलिका दहन है और कल 14 मार्च को देशभर में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाएंगे. इस पर्व की धूम घर से बाजार तक छाई हुई है. कल ही हमने आपको सोने चांदी की गुजिया के बारे में बताया था आज हम आपको चांदी की पिचकारी के बारे में बताने जा रहे हैं चौंकिए मत ये सच है.  

होली में आप और हम रंग बिरंगी प्यारी सी पिचकारी को कैसे भूल सकते हैं. खाने पीने के साथ पिचकारी का भी अपना ही महत्व है. हालांकि बच्चों के लिए होली में उनका ये हथियार होता है. लेकिन ये क्या नवाबों के शहर यूपी में प्लास्टिक की नहीं चांदी की पिचकारी मिल रही हैं. साथ में बाल्टी भी. कीमत की बात को छोड़ ही दें. चलिए जानते हैं क्या है खास.

कहां मिल रही चांदी की पिचकारी

ये लखनऊ की पिचकारी अगर आप खरीदना चाह रहे हैं आपको उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जाना होगा. यहां के एक ज्वेलरी की शॉप पर ये आपको मिल जाएगी. लेकिन जानें से पहले अपनी जेब थोड़ी मोटी कर लीजिएगा. क्योंकि इसकी कीमत आपके पसीने छुड़ा सकती है. जाहिर सी बात है चांदी की है तो पिचकारी की कीमत हजारों और लाखों में ही होगी. इसके लिए आपको एक लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.

क्या खास 

खबर एजेंसी ANI की मानें तो  ज्वैलर आदेश कुमार ने जानकारी दी कि 'यह पिचकारी नए शादीशुदा जोड़ों को देने के लिए है. यह नव दंपत्ति को उनके मायका पक्ष की ओर से अपने सहुलियत के अनुसार दिया जाता है. यह परंपरा बहुत पुरानी है. इसकी कीमत आठ हजार से लेकर एक लाख तक है. इस बार की पिचकारी में सबसे खास बात यह है कि इसमें  नक्काशी के अलावा मिणाकारी के साथ- साथ नगो को काम किया गया है.तो खास कर ये शादियों में शगुन की तौर पर इसे दिया जाता है. 

Topics