Uttar Pradesh News: गोरखपुर जिले में हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है. यहां सोनबरसा गांव के पास रविवार (29 दिसंबर) की शाम एक दुखद घटना घटी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब एक हाई वोल्ट वाली जिंदा बिजली की तार उनके बाइक पर गिर गई. यह घटना एम्स पुलिस स्टेशन के तहत हुई. पुलिस के अनुसार, तार अचानक टूटकर बाइक पर गिर गई, जबकि पीड़ित विशुनपुर झरना टोला से लौट रहे थे, जो चौंरी-चौंरी की तरफ जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पीड़ित चौरी चौरी से लौटते हुए विशुनपुर झरना टोला से गुजर रहे थे, तभी अचानक तार टूटकर बाइक पर आ गिरा. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की कि मृतकों की पहचान शिव राज निषाद (24), उनके बेटे शिव मंगल (4) और उनकी भतीजी कृति (13) के रूप में हुई है. फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में बिजली की आपूर्ति को तुरंत बंद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिरा
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) December 29, 2024
बाइक सवार 3 लोग जिंदा जल गए
मरने वालों में पिता, पुत्री और भतीजी थे
शरीर में सिर्फ हड्डियां बची हैं,सब कुछ जलकर राख हो गया pic.twitter.com/GWJjTJV0Lv
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली के तारों की स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया है.
प्रयागराज के ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल
हालांकि, इससे पहले शनिवार (28 दिसंबर) को प्रयागराज जिले में सहसों के समीप जगबंधनपुर गांव में रिंग राेड निर्माण का कार्य चल रहा था. इसे लेकर हाईटेंशन का तार नया टावर लगाकर ऊंचा किया जा रहा था. जहां शनिवार दोपहर करीब दो बजे मजदूर मशीन के माध्यम से तार खींच रहे थे. इसी बीच अचानक ब्रिज टावर गिर गया, जिसके चपेट में आने से नौ लोग दब गए. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही 1 मजदूर के एक पैर का कुछ हिस्सा पंजे के ऊपर कट गया है. हालांकि, डाक्टरों ने टांगा लगा दिया है, लेकिन अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.