प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा, महिला टीचर्स की लाइव वीडियो देखता था डायरेक्टर
नोएडा के एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ पाया गया है. यह कैमरा स्कूल की एक महिला टीचर को मिला, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. महिला टीचर की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया.
Hidden Camera in Teachers Washroom: नोएडा के सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ पाया गया. यह कैमरा स्कूल की एक महिला टीचर को मिला, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. महिला टीचर की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें की यह घटना 10 दिसंबर 2024 को घटित हुई. महिला टीचर जब वॉशरूम में गईं, तो उन्होंने बल्ब के होल्डर में एक अजीब सी रोशनी देखी. शक होने पर उन्होंने होल्डर की जांच की, और पाया कि उसमें स्पाई कैमरा लगा हुआ था. महिला टीचर ने इस बारे में स्कूल के गार्ड विनोद से बात की, जिसने बताया कि नवनिश सहाय, जो स्कूल के डायरेक्टर हैं, के कहने पर यह कैमरा लगाया गया था. इसके बाद, महिला टीचर ने डायरेक्टर की पत्नी से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. फिर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कैमरा बरामद किया.
पुलिस ने शुरू की हिडम कैमरे की कार्रवाई
पुलिस ने कोतवाली फेज 3 में मामला दर्ज किया और डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया कि कैमरा आईपी-बेस्ड था और डायरेक्टर पिछले 20 दिन से लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा था. हालांकि, बरामद कैमरे में फिलहाल कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली है. पुलिस डायरेक्टर के मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरी चीजों की भी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में ही खुला था, और इस समय स्कूल में कुल आठ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल में दो महिला टीचर काम करती हैं, और बच्चों की देखरेख के लिए एक मेड भी है. इस घटना के बाद, पुलिस स्कूल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
Also Read
- सबसे ज्यादा विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, इतने विकेट किए अपने नाम
- IND vs AUS: फॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन से क्यों मांगी माफी, देखिए दिलचस्प वीडियो
- सोनाक्षी के बाद पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लगा दी मुकेश खन्ना की क्लास, बेटी की परवरिश पर उठाया था ये बड़ा सवाल