menu-icon
India Daily

महंत के बयान के बाद गरमाया माहौल, गाजियाबाद में कई जगह प्रदर्शन; पुलिस बल तैनात

डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के विवादित बयान के बाद देश के कई हिस्सों में तनाव का माहौल हो गया है. कई जगह प्रदर्शन किए गए. गाजियाबाद में हंगामे के बाद बीच पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. यहां 7 से अधिक FIR में 200 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yeti Narasimhanand Saraswati
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद गाजियाबाद का माहौल गर्म हो गया है. पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी के बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ है. जिसके बाद गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद तक कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है. डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

गाजियाबाद पुलिस ने महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है. उसमें ऐसी धाराएं लगाई गई है जिनसे तीन साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए पुलिस ने डासना मंदिर के महंत को गिरफ्तार नहीं किया है.

गाजियाबाद के डासना मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि गाजियाबाद में महंत के विरोध में शनिवार को कैला भट्टा में बसपा से निष्कासित नेता रवि गौतम ने हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. वहीं, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी देवी मंदिर पहुंचे और इसे आस्था पर हमले का प्रयास बताकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. तनाव की स्थिति को देखते हुए फिलहाल मंदिर में पुलिस बल तैनात है. इलाके में तनाव आज यानी रविवार को भी जारी है.


यति नरसिंहानंद के खिलाफ भी केस दर्ज

वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार रात भीड़ बेकाबू हो गई थी. सैकड़ों लोगों ने नागपुरी गेट पुलिस थाने के बाहर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना में 21 पुलिसवाले घायल हुए हैं और पुलिस के 10 वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 1,200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें से 26 लोगों की पहचान की गई है. यति नरसिंहानंद के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.