उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में अब खाकी का इकबाल खत्म होने लगा है. दरअसल, हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक युवक की पुलिस के सामने फरसे से काटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था और फेरी लगाकर सामान बेच रहा था. तभी उसे कुछ युवकों ने घेर लिया. जिसके बाद वो भागकर एक घर में छुप गया. इस दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला हरदोई जिले में स्थित बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव का है. जहां सोमवार (7 अप्रैल) की सुबह युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम सरपंच महावत था. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन और एएसपी पश्चिमी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, ये पूरा मामला रंजिश का बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में पुलिस से एक व्यक्ति को छीनकर फरसे से काट दिया गया।
दरअसल, साल 2009 में गांव में एक मर्डर हुआ। इसमें सरपंच नामक व्यक्ति जेल गया। उस घटना के बाद से वो आज ही गांव लौटा तो दूसरे पक्ष ने घेर लिया।
वो बचने को एक घर में घुस गया। फोन करने पर एक… pic.twitter.com/X0F297cnA7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल,ग्रामीणो द्वारा फोन करने पर एक सिपाही–होमगार्ड आ गए. जिसके बाद वो सरपंच महावत को बाइक से पुलिस स्टेशन ले जाने लगे. इधर, पुलिस युवक को अपने साथ लेकर जा रही थी, तभी भीड़ ने युवक को पुलिस से छुड़वा लिया और फरसे से हमला करके उसको बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है, युवक ने कुछ दिन पहले एक हत्या की थी. उसी के परिवार ने सरपंच को मौत के घाट उतारा.
अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 4 हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है. जिनका नाम सर्वेश, रूप, बीरू, राहुल, इंतजारी, सरबत्तु और नीता हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है. गांव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.