menu-icon
India Daily

हरदोई में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 पुलिसकर्मियों के काटे चालान, वीडियो वायरल

हाल ही में हुई उच्च स्तरीय बैठक में हरदोई को उन 20 जिलों में शामिल किया गया जहां सड़क हादसों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Hardoi traffic police issued challans to 8 policemen for violating traffic rules

उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों के चालान काट दिए. खास बात यह रही कि जिन लोगों के चालान काटे गए उनमें 8 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

हरदोई एसपी के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान

हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने एसपी कार्यालय के बाहर एक अभियान चलाया. एसपी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक 8 पुलिसकर्मी ऐसे दिखे जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे.   नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी पुलिसवाले के साथ कोई रियायत नहीं बरती गई और एसपी नीरज कुमार के आदेशानुसार उन सभी के चालान काट दिए गए.

आगे भी चलेगा अभियान
सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने पर सभी के साथ एक समान कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा चाहे आम हो या पुलिसकर्मी सभी को यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है. एसपी नीरज जादौन ने भी जिले के लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट पहनने की अपील की.

हरदोई में होते हैं सबसे अधिक सड़क हादसे
बता दें कि हाल ही में हुई उच्च स्तरीय बैठक में हरदोई को उन 20 जिलों में शामिल किया गया जहां सड़क हादसों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.