उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों के चालान काट दिए. खास बात यह रही कि जिन लोगों के चालान काटे गए उनमें 8 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
हरदोई एसपी के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान
#पुलिसकर्मियों का ही कटा चालान..#हरदोई में SP नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर #यातायात पुलिस ने SP कार्यालय के बाहर एक अभियान चलाया..जिसपर 8 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चालान काट दिए गए..#TrafficRules #Hardoi #UPPolice pic.twitter.com/vLTaaiLWM3
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 6, 2025
आगे भी चलेगा अभियान
सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने पर सभी के साथ एक समान कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा चाहे आम हो या पुलिसकर्मी सभी को यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है. एसपी नीरज जादौन ने भी जिले के लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट पहनने की अपील की.
हरदोई में होते हैं सबसे अधिक सड़क हादसे
बता दें कि हाल ही में हुई उच्च स्तरीय बैठक में हरदोई को उन 20 जिलों में शामिल किया गया जहां सड़क हादसों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.