Hardoi Lineman Cut-off Electricity: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सवायजपुर थाने में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. यहां पुलिस ने एक लाइनमैन का चालान काट दिया, क्योंकि वह बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहने हुए था. लाइनमैन उपेंद्र यादव बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हेलमेट न पहनने पर चालान कर दिया.
यह घटना पुलिस और बिजली विभाग के बीच टकराव का कारण बन गई है और इसने जिले में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं और इस पूरे मामले की जांच जारी है.
लाइनमैन का कहना है कि वह पेट्रोलिंग के दौरान बार-बार रुक कर लाइन चेक कर रहा था और हेलमेट पहनने में परेशानी आ रही थी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह धीरे-धीरे बाइक चला रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी बात न सुनते हुए चालान काट दिया. यह बात उसे बहुत गुस्से में ला दी.
गुस्साए हुए लाइनमैन ने पुलिस से बदला लेने के लिए सवायजपुर थाने में चोरी से चल रही बिजली का कटिया कनेक्शन काट दिया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं.
लाइनमैन द्वारा थाने का कटिया कनेक्शन काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वह पुलिस थाने में घुसकर बिजली का कनेक्शन काटते हैं.
हरदोई में थानेदार ने लाइन मैन का काटा चालान... तो गुस्साए लाइन मैन ने थाने की बिजली काट दी...@hardoipolice @Uppolice pic.twitter.com/J9swclnk6o
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) March 26, 2025
पुलिस थाने में भी चल रही थी चोरी की बिजली
बिजली विभाग के अवर अभियंता सरफराज अहमद ने इस घटना पर कहा कि 'कानून सभी के लिए बराबर है'. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने लाइनमैन से अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद वह गुस्से में आकर कटिया कनेक्शन काटने पहुंचे. उन्होंने यह भी बताया कि सवायजपुर पुलिस थाने में बिजली का नया कनेक्शन नहीं लिया गया था, इस वजह से वहां चोरी से बिजली चल रही थी.
अवर अभियंता ने यह भी कहा कि वह पूरी तरह से यातायात नियमों का पालन करते हैं, लेकिन लाइन की पेट्रोलिंग के दौरान हेलमेट पहनना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को समझना चाहिए कि लाइन चेक करना जरूरी होता है और हेलमेट के बिना यह काम करना आसान नहीं होता.