menu-icon
India Daily

हरदोई में दहेज न मिलने पर पति बना हैवान, पत्नी की चोटी काटी, मारपीट का वीडियो वायरल

पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की चोटी काट दी और मारपीट की. घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी पति पर कार्रवाई की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Hardoi Man Cuts Off Wife Braid
Courtesy: social media

Hardoi Man Cuts Off Wife Braid: हरदोई जिले के सांडी कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सराय मुल्लागंज की रहने वाली सुमन की शादी एक साल पहले जुग्गापुरवा गांव के रामप्रताप से हुई थी. सुमन के पिता राधाकृष्ण ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दहेज दिया, लेकिन रामप्रताप और उसके परिवार ने शादी के कुछ समय बाद ही और दहेज की मांग शुरू कर दी.

ससुराल वालों ने सुमन से फ्रिज और कूलर की मांग की. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो सुमन को परेशान किया जाने लगा. हालात इतने खराब हो गए कि उसके पिता को मजबूरी में उसे मायके बुला लेना पड़ा.

गांव पहुंचकर की शर्मनाक हरकत

कुछ दिन पहले रामप्रताप अपने तीन साथियों के साथ सुमन के मायके पहुंचा. वहां उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि सुमन के साथ मारपीट भी की. हैरानी की बात ये रही कि उसने बांका (एक धारदार औजार) से सुमन की चोटी काट दी और फरार हो गया.

कटी हुई चोटी लेकर पहुंचा थाने

सुमन के पिता राधाकृष्ण बेटी की कटी हुई चोटी लेकर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने रामप्रताप और उसके साथियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव ने कहा कि जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के बाद से सुमन और उसका परिवार डरा और सहमा हुआ है.