Hardoi Man Cuts Off Wife Braid: हरदोई जिले के सांडी कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सराय मुल्लागंज की रहने वाली सुमन की शादी एक साल पहले जुग्गापुरवा गांव के रामप्रताप से हुई थी. सुमन के पिता राधाकृष्ण ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दहेज दिया, लेकिन रामप्रताप और उसके परिवार ने शादी के कुछ समय बाद ही और दहेज की मांग शुरू कर दी.
ससुराल वालों ने सुमन से फ्रिज और कूलर की मांग की. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो सुमन को परेशान किया जाने लगा. हालात इतने खराब हो गए कि उसके पिता को मजबूरी में उसे मायके बुला लेना पड़ा.
कुछ दिन पहले रामप्रताप अपने तीन साथियों के साथ सुमन के मायके पहुंचा. वहां उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि सुमन के साथ मारपीट भी की. हैरानी की बात ये रही कि उसने बांका (एक धारदार औजार) से सुमन की चोटी काट दी और फरार हो गया.
हरदोई: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की काटी चोटी, वीडियो हुआ वायरल#हरदोई:- जिले के साण्डी कस्बे के मोहल्ला सरामुल्लागंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज़ पति ने पत्नी की चोटी काट दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया… pic.twitter.com/L8tYp6vs90
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 19, 2025
सुमन के पिता राधाकृष्ण बेटी की कटी हुई चोटी लेकर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने रामप्रताप और उसके साथियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव ने कहा कि जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के बाद से सुमन और उसका परिवार डरा और सहमा हुआ है.