Man Doing Dangerous Stunt With Bike: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो देख लोगों की हंसी छूट जाती है तो कुछ वीडियो देखकर लोग चौंक जाता है. इसके अलावा, कई ऐसे लोगो भी मौजूद हैं जो अपनी जान की बिना परवाह किए खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं.
आए दिन लोग रील बनाने के लिए अजीब तरह की हरकत करने लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स संकरी सड़क पर सुपरमैन बनकर सोते हुए बाइक चला रहा है. इस सड़क पर भी गाड़िया आ जा रही है.
#सुपरमैन बाइक सवार का भूत उतरा..#हापुड़ में कानून की धज्जियां उड़ा रहे युवक का कटा 20 हजार का चालान..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..#सिटी कोतवाली के शिव पुरी की घटना..@hapurpolice pic.twitter.com/W2X2Zdaq4s
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 4, 2025
ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ के शिवपुरी का बताय जा रहा है. यह स्टंट करते हुए शख्स केवल खुद की ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. यह वायरल वीडियो एक्स अकाउंट पर @tyagivinit7 नाम के यूजर ने भी शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की यह हरकत वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और शख्स का 20 हजार रुपये का चालान भी काटा है. कहा जा रहा है कि यह स्टंट सिटी कोतवाली के शिवपुरी में बनाया गया था. इससे पहले भी कई ऐसे स्टंट के वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है तो कई बार बच भी जाते हैं.