Uttar Pradesh Hamirpur Crime News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद दी गई रकम और गहनों की वापसी की मांग की थी. इसके बाद गर्लफ्रेंड ने उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी को पिटवाया और फिर जहर पिला दिया. पीड़ित का नाम शैलेंद्र गुप्ता है. वह मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ है. वह करीब 4 साल तक अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा था. किसी कारण दोनों का ब्रेकअप हुआ. बाद में प्रेमी ने प्रेमिका से पैसे और गहनों की मांग की जिससे गुस्साई प्रेमिका ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
शैलेंद्र गुप्ता, जो महोबा में मेडिकल प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं, की मुलाकात चार साल पहले कालीपाहरी गांव की एक लड़की से हुई थी. दोनों का रिश्ता बढ़ा और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान, शैलेंद्र ने अपनी प्रेमिका को लाखों रुपये के गहने दिए और करीब 4 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन ट्रांसफर किए.
समय के साथ, दोनों का रिश्ता खराब हो गया और उनका ब्रेकअप हो गया. लड़की ने किसी और व्यक्ति से संबंध बना लिए और शैलेंद्र से दूरी बना ली. जब शैलेंद्र ने अपनी दी हुई रकम और गहने वापस मांगे, तो यह मामला और बढ़ गया. और उस पर हमला हो गया.
शैलेंद्र अपनी पुरानी किराए की जगह पर जाकर अपनी चीजें और पैसे वापस मांगने गया. इस दौरान, उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके तीन साथी उसे घेरकर पीटने लगे और फिर उसे जबरदस्ती जहर पिलाया. इस हमले के बाद शैलेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित ने कहा कि अगर वह अपने पैसे और गहने मांगता रहा तो उसे उसकी पूर्व प्रेमिका किसी झूठे केस में फंसा सकती है.