Canadian Woman Raped: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक जिम ट्रेनर पर आरोप है कि उसने खुद को रॉ (RAW) एजेंट बताकर टिंडर के जरिए एक कनाडाई महिला से दोस्ती की और बाद में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
होटल में डिनर के लिए बुलाया फिर....
पीड़िता ने बताया कि मार्च में भारत यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात टिंडर ऐप पर साहिल शर्मा नाम के युवक से हुई. साहिल ने खुद को खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताया. उसने महिला को 20 मार्च को एक होटल में डिनर के लिए बुलाया. महिला ने कहा कि होटल में उसे साहिल द्वारा दिए गए सॉफ्ट ड्रिंक और पिज्जा खाने के बाद अचानक चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
महिला ने आरोप लगाया कि साहिल ने उससे शादी करने का वादा किया और यह भी कहा कि उसकी पहचान गुप्त है क्योंकि वह खुफिया एजेंट है. अगस्त और सितंबर में भारत लौटने पर साहिल ने दिल्ली और आगरा में उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने यह भी कहा कि साहिल ने उसे अपने दोस्त आरिफ अली से मिलवाया, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. आरिफ ने साहिल से प्राप्त उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया.
पुलिस ने की कार्रवाई
कनाडा लौटने पर जब महिला को अपनी गर्भावस्था का पता चला, तो उसने साहिल को इसकी जानकारी दी. साहिल ने इसे नजरअंदाज करते हुए उसे ब्लॉक कर दिया. महिला ने शिकायत में लिखा कि उसने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया और मुझे मानसिक यातना दी. पुलिस ने साहिल और उसके सहयोगियों के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक धमकी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है.