Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि कुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाएं अत्यंत उत्तम हैं और कहीं भी किसी को कोई असुविधा नहीं हो रही है.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह स्थान भारत की आस्था का केंद्र है और यहां स्नान करने के बाद हर व्यक्ति स्वयं को धन्य महसूस करता है."
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Gujarat CM Bhupendra Patel takes a holy dip at Sangam Ghat. pic.twitter.com/ENeJnd0Olt
— ANI (@ANI) February 7, 2025
हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, गुजरात पवेलियन का किया अवलोकन
संगम स्नान से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बड़े हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे सेक्टर-7 स्थित गुजरात पवेलियन पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि "कुंभ क्षेत्र में स्वच्छता से लेकर हर सुविधा तक, सब कुछ बेहतरीन ढंग से प्रबंधित किया गया है."
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डुबकी, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य
कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल यांत्रिक नाव से त्रिवेणी संगम पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार और श्लोकों के बीच उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी संगम में स्नान किया.
गंगा आरती और गंगा पूजन में हुए शामिल
संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री पटेल ने गंगा पूजन किया और भव्य गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी.
गुजरात पवेलियन में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और साबरमती आश्रम की प्रतिकृतियों का निरीक्षण
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार सुबह 9 बजे राजकीय विमान से प्रयागराज पहुंचे, जहां औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया. बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे सेक्टर-7 स्थित गुजरात पवेलियन पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
गुजरात पवेलियन में उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, साबरमती आश्रम और सूर्य मंदिर की प्रतिकृतियों का निरीक्षण किया. इसके अलावा, वे गुजरात के उत्पादों की प्रदर्शनी में भी गए और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की.
श्रद्धालुओं के लिए 400 बिस्तरों वाली डॉरमेट्री की शुरुआत
गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री पटेल ने 400 बिस्तरों वाली एक डॉरमेट्री का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के ठहरने और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.