देश की जनसंख्या को लेकर चर्चा चलता रहता है. बढ़ती महंगाई के चलते लोग अब एक से दो बच्चे ही पैदा करते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां 50 वर्षीय महिला गुड़िया ने अपने 14 वें बच्चे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रहा है. महिला के सबसे बड़े बच्चे की उम्र 22 है.
हापुड़ के पिलखुवा बजरंगपुरी मोहल्ले में रहने वाले इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है. इमामुद्दीन ने बताया कि गुरुवार को गुड़िया को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल ले गए इसी दौरान अस्पताल के गेट पर ही एंबुलेंस में एक लड़की को जन्म दिया. इसमें एंबुलेंस स्टाफ ने डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया. इसके बाद अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों ने गुड़िया स्ट्रेचर पर लेटाकर एंबुलेंस से उतारकर भर्ती कराया.
22 साल का है सबसे बड़ा बेटा
महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है. उनके परिवार में कुल 11 भाई-बहन हैं, जबकि तीन बच्चों का पहले ही निधन हो चुका है. परिवार में साहिल, राहिल, समीर, रिहान, शादी, इमराना, रमजानी, अलीशा सहित अन्य बच्चे हैं.
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे परिवार का निजी मामला बता रहे हैं, तो कुछ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सवाल उठा रहे हैं.