Meerut Bride Replaced By Mother: मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक 22 साल के लड़के मोहम्मद अजीम की शादी धोखे से उसकी होने वाली दुल्हन की मां से करा दी गई. अजीम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी शामली की रहने वाली 21 साल की मंताशा से तय हुई थी.
यह रिश्ता उसके बड़े भाई नदीम और भाभी शाइदा ने करवाया था. ब्रह्मपुरी सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. शिकायतकर्ता अजीम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है.
शादी 31 मार्च को हुई. जब शादी की रस्में चल रही थीं, तो मौलवी ने दुल्हन का नाम 'ताहिरा' लिया. यह सुनकर अज़ीम को थोड़ा शक हुआ. लेकिन जब निकाह के बाद दुल्हन का चेहरा दिखाया गया, तो अजीम हैरान रह गया. उसके सामने एक 45 साल की औरत खड़ी थी, जो मंताशा की मां ताहिरा निकली. अजीम ने यह भी कहा कि शादी के लिए 5 लाख रुपये भी दिए गए थे. जब उसने इस धोखे का विरोध किया, तो उसके भाई और भाभी ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
धोखा खाने के बाद अजीम ने पुलिस से मदद मांगी और गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई. ब्रह्मपुरी की पुलिस अधिकारी सौम्या अस्थाना इस मामले की जांच कर रही थीं. लेकिन अब खबर है कि दोनों परिवारों में समझौता हो गया है. अजीम ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और कहा है कि वह अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता.
यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है. लोग इस पर अपनी हैरानी जता रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. एक युवक के साथ ऐसा धोखा और फिर अचानक से सब ठीक हो जाना, यह वाकई में एक अजीब कहानी है.