menu-icon
India Daily

ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर, बुलेट की स्पीड से आती बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा में शनिवार को खौफनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां  तेज रफ्तार बस ने ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Greater Noida News
Courtesy: x

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा में शनिवार को खौफनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां  तेज रफ्तार बस ने ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल हुए दो अन्य श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.