menu-icon
India Daily

नोएडा में मार्च में गर्मी का कहर, गर्ल्स हॉस्टल का फटा AC, वीडियो में देखें कैसे जान बचाने के लिए बालकनी से कूदी लड़कियां

यूपी के ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है. ये आग नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक लगी. देखते ही देखते पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Greater Noida Annapurna
Courtesy: x

Greater Noida Annapurna Girls Hostel AC blast: यूपी के ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है. ये आग नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक लगी. देखते ही देखते पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया. जिससे छात्राओं में भगदड़ मच गई. घबराई छात्राएं कमरे से बाहर निकलकर चिल्लाने लगीं. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायरब्रिगेड को सूचना दी. 

हॉस्टल पांच मंजिला था और आग दूसरी मंजिल पर लगी थी. धुआं तेजी से ऊपर की ओर फैलने लगा, जिससे 160 छात्राएं इमारत में फंस गेन. घबराकर दो छात्राओं ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

फायरब्रिगेड कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.  एफएसओ विनोद कुमार पांडे ने बताया कि आग लगने का कारण एसी का कंप्रेसर फटना था. पूरे हॉस्टल में धुआं भर जाने से दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने सीढ़ियों के जरिये छात्राओं को सुरक्षित निकालने का अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

कैसे हुआ हादसा?

वहां मौजूद लोगों ने बताया जब आग लगी, उस समय अधिकांश छात्राएं हॉस्टल में ही थीं. अचानक कमरे में धुआं भरने लगा और छात्राएं घबराकर बाहर निकलने लगीं। जिस कमरे में आग लगी थी, वहां मौजूद दो छात्राएं डर के मारे बालकनी से कूद गईं। घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का मंजर देखा जा सकता है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.