menu-icon
India Daily

Video: गाड़ी की एंट्री को लेकर विवाद, गार्ड और व्यक्ति के बीच जमकर हुई गाली-गलौज; फिर बरसाएं लाठी-डंडे

ग्रेटर नोएडा के पॉश गेटेड सोसाइटी में कार की एंट्री को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस मामले में कई लोग घायल हो गए और पुलिस जांच शुरू कर दी गई. यह मामला सोमवार के दिन आम्रपाली लीजर वैली का बताया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Resident-Guards Fight
Courtesy: Twitter

Resident-Guards Fight: ग्रेटर नोएडा के पॉश गेटेड सोसाइटी में कार की एंट्री को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस मामले में कई लोग घायल हो गए और पुलिस जांच शुरू कर दी गई. यह मामला सोमवार के दिन आम्रपाली लीजर वैली का बताया जा रहा है. 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक सुरक्षा गार्ड ने जरूरी प्रवेश स्टिकर न होने के कारण सोसाइटी के मुख्य द्वार पर एक निवासी के वाहन को रोक दिया. पहले तो अपनी कहासुनी और एक-दूसरे को गाली-गलौज दे रहे थे. लेकिन बाद में यह शारीरिक लड़ाई में बदल गई. 

वीडियो आया सामने 

इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों पक्षों को गाली-गलौज करते और लाठियां लहराते हुए दिख रहा है.  जैसे ही लड़ाई बढ़ी तो महिला सुपरवाइजर ने मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह असमर्थ रही. कुछ ही मिनटों में, झड़प में बगल गया. 

मामला हुआ दर्ज 

निवासियों और गार्डों को जमीन पर लोटते, एक-दूसरे को लकड़ी के डंडों से मारते और यहां तक कि गंदगी फेंकते हुए देखा गया. इसमें शामिल कुछ लोगों को चोटें आईं और हाथापाई खत्म होने से पहले वे खून से लथपथ हो गए. घटना के बाद, स्थानीय पुलिस स्टेशन में सोसाइटी के सुरक्षा प्रभारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दो लोग गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मारपीट में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने के प्रयास जारी हैं. यह पहली बार नहीं है जब समाज में इस तरह की हिंसा भड़की हो. इस साल की शुरुआत में होली के दौरान भी इसी तरह का टकराव हुआ था, जिसमें दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया था.