सर्जरी दे गया 'दर्द'! ऑपरेशन के दौरान शख्स में मिली बच्चेदानी, डॉक्टरों के उड़े होश
Gorakhpur News: क्या किसी पुरुष में बच्चेदानी हो सकती है. इस सवाल का जवाब शायद आप न में दें, लेकिन ऐसा एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स में बच्चेदानी मिली है. दरअसल, शख्स लगातार दर्द से परेशान होकर हार्निया का ऑपरेशन कराने गया था, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर में बच्चेदानी होने की बात कही.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले 46 साल के एक शख्स ने हर्निया की सर्जरी करवाई. इस दौरान डॉक्टरों को पता चला कि उनके शरीर के अंदर बच्चेदानी है. दो बच्चों के पिता पेशे से राजमिस्त्री कई दिनों से पेट में तेज दर्द से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा. अल्ट्रासाउंड से पता चला कि उनके पेट के निचले हिस्से में मांस का एक टुकड़ा अन्य आंतरिक अंगों पर दबाव डाल रहा था, जिसके कारण उन्हें हर्निया हो गया.
उन्होंने आगे की जांच के लिए एक निःशुल्क हर्निया जांच शिविर में गए. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव ने पीड़ित शख्स के अल्ट्रासाउंड की समीक्षा की और हर्निया की पुष्टि की. ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टर देव और उनकी टीम यह देखकर हैरान रह गई कि पेट की झिल्ली से नहर में फैला मांस का टुकड़ा एक अविकसित यूट्रस था, जिसके पास एक ओवरी था. डॉक्टर देव ने बताया कि ये स्थिति एक दुर्लभ जन्मजात विकृति थी और उन्होंने कहा कि दर्द से पीड़ित शख्स में महिला जैसी विशेषता नहीं थी. सर्जरी के बाद, राजमिस्त्री के स्वस्थ होने की खबर है.
शख्स गोरखपुर के बड़हलगंज का रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेट के निचले हिस्से में पिछले करीब 3 महीने से दर्द हो रहा था. उन्होंने ऐसे ही डॉक्टर से दिखाकर दवा ले ली. दवा से कुछ दिन तो आराम मिला, लेकिन पूरी तरह से राहत नहीं मिली. फिर उन्होंने अच्छे डॉक्टर से मिलकर इलाज कराने की सोची.
डॉक्टरों ने दी अल्ट्रासाउंड की सलाह
शख्स ने बताया कि उन्होंने खलीलाबाद में प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया, जिसने अल्ट्रासाउंड की सलाह दे डाली. रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने हार्निया की पुष्टि की और बताया कि दर्द से राहत के लिए सर्जरी करानी होगी. चूंकि मामला प्राइवेट अस्पताल का था और पीड़ित पेशे से राजमिस्त्री थे. प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने गोरखपुर के सरकारी अस्पताल बीआरडी मेडिकल कॉलेज का रूख किया. यहां डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान उनके शरीर में यूट्रस और ओवरी की पुष्टि की.
डॉक्टरों के मुताबिक, लाखों में ऐसा एक मामला सामने आता है. फिलहाल, यूट्रस और ओवरी को निकाल दिया गया है, जिससे पीड़ित मरीज का रोहत मिल गई है.