Gorakhpur Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां दो दो लोगों की मौत हो गई है. यह मामला शुक्रवार रात जिले के बालापार-टिकरिया रोड कहा. यहां र्दनाक सड़क हादसे एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए जिनमें मां और बेटी दोनों का इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तेज स्पीड कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और जांच शुरू कर दी. इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, सईदा खातून का परिवार गर्मी के वजह से घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. इसी दौरान बारातियों से भरी एक तेज स्पीड कार ने अनियंत्रित होकर चारपाइयों पर सो रहे सात लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में सईदा खातून (30) और उनकी बेटी (16 ) की मौत हो गई. घटना के बाद लोग मौक इकट्ठे हो गए.
घायलों में बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और निहाल (04) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टीम ने घटना की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब KIA कार पर सवार कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर किनारे सो रहे एक परिवार को कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले में कार चालक और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है.
हादसे के बाद मौके पर भारी हंगामा हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को कब्जे में ले लिया और कार में सवार एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई की. फिर पुलिस को सौंप दिया जब पुलिस ने कार को जब्त करने के लिए मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों से झड़प हो गई. स्थिति को काबू करने के लिए गुलरिहा और चिलुआताल थानों की पुलिस भी मौके पर बुलाई गई.
पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर स्थिति को शांत किया और क्रेन की मदद से कार को चौकी तक पहुंचाया. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.