ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के जेहन से कानून का डर निकल गया है. हर रोज किसी ना किसी इलाके अपराध की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला यूपी के प्रयागराज का है जहां कुछ उपद्रवियों ने देर रात जनरल स्टोर की दुकान पर एक के बाद एक तीन देसी बम गिराकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इन बमों ही आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा तफरी मच गई. बम फेंकर बदमास वहां से भाग गए, लेकिन यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई.
तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
तीन हमलावरों ने देर रात करीब 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें से हो हमलावर बाइक पर सवार थे. वहीं एक हमलावर बाइक के पीछे-पीछे चल रहा था. उसी पैदल चल रहे शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए है. हमलावरों ने एक बंद पड़ी दुकान पर बम फेंके थे. गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.
उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में बमबाजी। दहशत फैलाने के लिए रात में जनरल स्टोर की दुकानों पर तीन देसी बम फेंके गए। pic.twitter.com/SM0OyGuVOB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 20, 2025
जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने किसी पुरानी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. हमलावरों का क्या इरादा था, यह जांच का विषय है, हालांकि यह रंगदारी का मामला लग रहा है.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. सरकार ने इस मामले को यूपी पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. बता दें कि प्रयागराज में हाल ही में महाकुंभ संपन्न हुआ है जिसमें 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई थी.