Agra Eco driver attacked : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दबंगों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. थाना पिनाहट के राजाखेड़ा मार्ग पर एक इको चालक पर दर्जनों युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. न सिर्फ चालक को बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसकी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे चकनाचूर कर दिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि पीड़ित चालक को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर की पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
#आगरा में दर्जनों युवकों ने इको चालक पर मचाया कहर, लाठी डंडों से पीटा,पत्नी ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 11, 2025
थाना पिनाहट के राजाखेड़ा मार्ग का मामला।#RanveerAllahbadia #samayraina #indiasgotlatent #पंडितदीनदयालउपाध्याय#realmeP3ProGlowInDark #Beerbiceps #एकात्ममानववाद #समयरैना pic.twitter.com/4l4VOBST5s
पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
ड्राइवर की पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनके पति पर बेवजह हमला किया गया और उनकी गाड़ी को बर्बाद कर दिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना थाना पिनाहट के अंतर्गत राजाखेड़ा मार्ग पर घटी. अचानक कुछ दबंगों ने चालक को घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है. देखना होगा कि दोषियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.