उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को उनकी पत्नी ने वाइपर से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी और पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनका हाल "मेरठ के सौरभ" जैसा कर देगी.
वाइपर से हमला और धमकी
यूपी : गोंडा जिले में जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को पत्नी ने वाइपर से पीटा। धर्मेंद्र का आरोप है कि पत्नी ने पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाते हुए अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मेरठ वाले सौरभ जैसा हाल करने की धमकी दी है। pic.twitter.com/BkK6ragFZ6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2025
सोशल मीडिया पर हंगामा
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद मान रहे हैं, तो कुछ ने पत्नी के व्यवहार की निंदा की है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.