menu-icon
India Daily

'मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी': पत्नी ने जूनियर इंजीनियर पति को वाइपर से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी और पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनका हाल "मेरठ के सौरभ" जैसा कर देगी

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Gonda Junior Engineer beaten by wife with wiper threatens Meerut Saurabh murder case

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को उनकी पत्नी ने वाइपर से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी और पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनका हाल "मेरठ के सौरभ" जैसा कर देगी.

वाइपर से हमला और धमकी

धर्मेंद्र के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब उनकी पत्नी ने उनसे किसी बात पर विवाद शुरू किया. विवाद बढ़ने पर उसने वाइपर उठाया और उन पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में पत्नी को गुस्से में चिल्लाते और पीटते हुए देखा जा सकता है. धर्मेंद्र का कहना है कि पत्नी ने धमकी देते हुए कहा, "मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी", जिससे उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष से संबंध है, जिसे वह बॉयफ्रेंड कहते हैं.

सोशल मीडिया पर हंगामा
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद मान रहे हैं, तो कुछ ने पत्नी के व्यवहार की निंदा की है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.