menu-icon
India Daily

होली के त्योहार पर 50,0000 रुपये किलो बिक रही है ये गुजिया, वीडियो में देखें जानें ऐसा क्या है खास

यूपी के गोंडा में सोने-चांदी के गुझिया ने सबका ध्यान अपना ओर खींच लिया है. हालांकि इसमें सबसे खास बात ये है कि इसमें सारे सामान प्रीमियम क्वालिटी के इस्तेमाल किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Holi 2025: Gujhiya is very expensive, it is being sold in Gonda for 50 thousand rupees a kg, one cos
Courtesy: Pinterest

Holi 2025: होली का रंग सब पर खूब चढ़कर बोल रहा है. ये त्योहार रंगों के साथ-साथ खाने पीने का भी होता है. घर पर एक से बढ़कर एक पकवान तैयार किए जाते हैं. इनमें खोए और मेवों से भरे गुजिया की मांग खूब होती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह 50 हजार रुपये किलो बिक सकता है यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है.

गोंडा के एक फेमस मिठाई दुकान ने होली के त्योहार में और मिठास भरने के लिए 15 तरह के गुजिया को बनाया है. सबसे खास बात यह है कि सोने और चांदी के भी काम से सजे शादी गुजियों को भी लोग खरीद रहे हैं.

 गुजिया में सोने का कैसे हुआ इस्तेमाल?

ये गुजिया पूरी तरह से सोने के काम से लदी है. इसे खाने का मजा ही अलग होगा. इसकी खास बात ये हैं कि इसमें आपको प्रीमियम क्वालिटी वाला खोया, केसर, पिस्ता, काजू, बादाम और विदेशी मेवे का इस्तेमाल किया गया है. जिसका स्वाद बहुत अच्छा है. 

चांदी के वर्क वाली प्रीमियम गुजिया 

सोने अलावा चांदी के काम किए गुजिया भी मिल रहे हैं. जो लोग सोने की नहीं लेना चाह रहे हैं वो चांदी का ले सकते हैं. दुकान में दोनों ही तरह की गुजिया आपके लिए मौजूद हैं. हालांकि चांदी का वर्क भारतीय मिठाइयों में एक अहम रोल अदा सालों से करता आ रहा है. इसका साइंटिफिक कारण एक ये भी है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते  हैं. यह डिश को अधिक आकर्षक बनाता है. तो अगर आपको भी खाना ये स्पेशल गुजिया तो आप यहां से ले सकते हैं. 

कीमत और वैरायटी

जान लें कि इस गुजिया को खाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगा. खबरों की मानें तो ₹580 प्रति किलो से लेकर ₹50,000 प्रति किलो तक गुजिया खरीद सकते हैं. यहां पर आपको 15 से अधिक वैरायटी की गुजिया मिल जाएंगे. इसके अलावा गिफ्ट पैक्स भी हैं, जिन्हें ग्राहक अपनों के लिए खरीद सकते है. अगर आप अपनी इस होली को और भी ज्यादा खास बनाना चाह रहे हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं.