Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूटी सवार एक लड़की अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से ओवर ब्रिज से गिरकर पिलर पर जा लटकी. पिलर पर फंसी लड़की को बचाने के लिए दो लोग पिलर पर जा पुहंचे. दूसरी ओर इस मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. नोएडा सेक्टर 25 के पास हुई इस घटना के बाद वहां लोगों की भड़ी जमा हो गई.. यह घटना नोएडा सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है.
लड़की की पहचान और हालत अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. राहगीरों ने उस खंभे पर चढ़कर उसे बचाया, जहां लड़की लेटी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. उसे अस्तपाल भी पहुंचा दिया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A scooty-riding girl landed on the pillar of the elevated road near Noida Sector 25 under Sector 20 PS area, after she was hit by an unidentified vehicle. Two men are attempting to rescue her. More details awaited. pic.twitter.com/IsABJQrH1t
— ANI (@ANI) September 21, 2024
ADCP मनीष कुमार मिश्रा ने कहा, "एक लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह एलिवेटेड रोड पिलर के बेस पर जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और फायर की बचाव टीम ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया.उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बचाव के लिए वहां मौजूद दो लोगों को भी नीचे उतारा गया और अस्पताल भेजा गया.
उन्होंने आगे बताया कि जानकारी के अनुसार, यह एक वैगनआर थी (जिसने लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी). इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.हम लड़की से घटना के बारे में कुछ सवाल पूछेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे."