menu-icon
India Daily

लड़की के दो प्रेमी! लव ट्रायंगल में युवक की गोली मार हत्या

पुलिस ने कहा कि महिला और उसके नए प्रेमी ने होली से एक महीने पहले हत्या की योजना बनाई और 14 मार्च को त्योहार की रात उन्होंने पीड़ित दलजीत को मिलने के लिए बाहर बुलाया और उसके सीने में गोली दाग दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP News
Courtesy: Social Media

पिछले हफ़्ते होली की रात उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था. महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना ली है.  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लव ट्रेंगल में एक व्यक्ति की उसकी प्रेमिका के नए प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने कहा कि महिला और उसके नए प्रेमी ने होली से एक महीने पहले हत्या की योजना बनाई और 14 मार्च को त्योहार की रात उन्होंने पीड़ित दलजीत को मिलने के लिए बाहर बुलाया और उसके सीने में गोली दाग दी. सीसीटीवी फुटजे में काले रंग का हेलमेट पहने टीवीएस स्प्लेंडर से आरोपी रात करीब 11:05 बजे स्कूटी पर सवार पीड़ित का पीछा करते दिखा. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से पीछा करते हुए दिलजीत पर बंदूक तान रहा है. बाद में उसने दिलजीत के सीने में गोली मार दी.

हत्या के करीब 50 मिनट बाद आधी रात के आसपास आरोपी एक बैग के साथ एक टेम्पो के पीछे खड़ी बाइक पर दिखा. बाद में वह मौके से भाग गया.  आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे. हालांकि पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. पीड़ित की प्रेमिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी और हत्या में शामिल एक अन्य महिला को भी पकड़ लिया.

सम्बंधित खबर