ट्रैक्टर से गेड़ी मारने निकला लड़का, कॉलेज के बाहर करने लगा स्टंटबाजी; Video वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरहल हो रहा है जिसमें एक युवक ट्रैक्टर से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, यह मामला गाजियबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है.
Ghaziabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियबाद शहर से ऐसा वीडियो सामने आया है जहां एक युवक ऑर्डिनेंस फैक्टरी से लेकर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, रैपिड स्टेशन के बाहर ट्रैक्टर से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बिना डरे ट्रैक्टर स्टंट कर रहा होता है. आसपास मौजूद सभी लोग उसे देख रहे होते हैं. वीडियो के मुताबिक, यह मामला गाजियबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है. युवक ने स्टंट से जुड़ा वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर पिछले 1 महीने पहले शेयर भी किया था.
वीडियो हुआ वायरल
लोगों का मानना है कि युवक द्वारा किया गए इस स्टंट से लोगों की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '#Ghaziabad मुरादनगर थाना क्षेत्र में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से लेकर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, रैपिड स्टेशन के बाहर एक लड़का लगातार ट्रैक्टर से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. उसने ये रील अपने इंस्टा अकाउंट पर पिछले 1 महीने के भीतर शेयर की है. ये खुले तौर पर कई लोगों की जान खतरे में डाल रहा है. इसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है.'
स्टंटबाजी के मामले
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ऐसी स्टंटबाजी की वजह से कई गंभीर हादसे भी हो चुके हैं. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालान न करना बहुत ही ज्यादा जानलेवा साबित हो सकता है.
Also Read
- चीन में दर्दनाक हादसा: शिप और नाव की टक्कर में 11 की मौत, 5 अब भी लापता
- लड़की पर फिदा होने के बाद उसका घर खोजकर चुराई चड्डी, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- अंडरवियर का कलर जानना चाहता था बस
- Chhaava Collection Day 15: नहीं रुक रहा छावा का भौकाल, 15वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव