Ghaziabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से आज दोपहर सनसनीखेज घटना सामने आई. दरअसल, थाना क्रॉसिंग इलाके में दबंग बदमाशों ने मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर खुलेआम फायरिंग और मारपीट की. इस घटना के कारण इलाके में दहशत फैल गई है. मारपीट के दौरान एक युवक को गोली लगी है. फिलहाल, वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना क्रॉसिंग पर हुई है. आरोप है कि विक्रम नाम के एक व्यक्ति और उसके साथियों ने स्मैक (एक प्रकार का नशीला पदार्थ) की सप्लाई को लेकर टोके जाने पर आपा खो दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से भी हमला कर दिया. इस हमले में विकास नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पेट में गोली लगी है.
#Ghaziabad स्मैक बेचने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया, सरेआम कई गोलियां चली चाकूबाजी भी हुई, एक शख्स को गोली लगी है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे है, पुलिस मौके पर जरूर है लेकिन कुछ बताने को तैयार नहीं है। इलाके में स्मैक बेचने का विवाद आज कानून व्यवस्था पर भारी पड़ गया। महिला… pic.twitter.com/praCb8PIVn
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) April 5, 2025
इस घटना में एक लड़की भी मामूली रूप से घायल हुई है. बताया जा रहा है कि गोली उसे छूकर निकल गई, जिससे उसकी हालत स्थिर नहीं है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटनास्थल की तस्वीरों में लाठियां और कुल्हाड़ी भी दिखाई दे रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कितना भयानक मंजर रहा होगा.
हालांकि, पुलिस इस घटना को टॉयलेट करने को लेकर हुए विवाद का नतीजा बता रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि विकास और विक्रम के बीच टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद शांत होने के बाद विक्रम दोबारा आया और उसने विकास को गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि विकास के पेट को छूते हुए गोली निकल गई है और वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.