menu-icon
India Daily

Ghaziabad Fire Accident: धुएं के गुबार से दहला गाजियाबाद, 6 ट्रक जलकर खाक; घंटों जूझती रहीं दमकल टीमें

Ghaziabad Fire Accident: गाजियाबाद के राज बाग मेट्रो के पास एक भयंकर आग ने छह मालवाहक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गए. राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Ghaziabad fire accident
Courtesy: Social Media

Ghaziabad Fire Accident: गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे गाजियाबाद के राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक पार्किंग एरिया में भयानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर वहां खड़े छह मालवाहक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गए. ट्रकों में किराना सामान, प्लास्टिक पाइप, खिलौने, सिंक और कपड़े जैसे कई उत्पाद लदे हुए थे.

आग से मची अफरा-तफरी, दमकल ने संभाला मोर्चा

बता दें कि आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग काबू से बाहर हो गई, तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, ''घटना की सूचना मिलते ही वैशाली, कोतवाली और साहिबाबाद फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. फोम टेंडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.''

जांच जारी, वजह अब तक अज्ञात

इसके अलावा घटना के समय वहां मौजूद लोगों के अनुसार, आग पार्किंग क्षेत्र के पास झाड़ियों से शुरू हुई और फिर तेजी से पहले एक ट्रक और उसके बाद बाकी ट्रकों तक फैल गई. ट्रक पास-पास खड़े होने के कारण छह ट्रक जल गए. पार्किंग में लगभग 50 ट्रक मौजूद थे, लेकिन समय रहते कई लोगों ने अपने ट्रक हटा लिए जिससे बड़ी तबाही टल गई. फिलहाल, दमकल विभाग कूलिंग ऑपरेशन चला रहा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.