Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई थी. जहां एक एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत चार अन्य घायल हो गए हैं. हादसा गुलावठी रोड पर मसूरी चौराहे पर हुआ, जब एक इलेक्ट्रिक बस अचानक तेज स्पीड से आगे बढ़ी और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया.
हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर गाड़ी से उतरकर पास में खड़ा था, तभी अचानक बस का गियर अपने आप चालू हो गया. बस तेज स्पीड से आग बढ़ी और पास में खड़े लोगों और एक खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
महिला की पहचान मसूरी के जाकर कॉलोनी निवासी मुस्तफा की पत्नी 40 वर्षीय रेशमा के रूप में हुई है. बच्ची हापुड़ के धौलाना इलाके के अखलाक की तीन वर्षीय बेटी आफिया थी. घायलों में गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीय मुस्तकीम, गौतमबुद्ध नगर निवासी 38 वर्षीय आरिफ और 32 वर्षीय महिला के अलावा हापुड़ निवासी 14 वर्षीय महिनूर और आयशा शामिल हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
हादसे के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा है, जो कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक असलम चौधरी ने सरकार से पीड़ितों के परिवारों को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये देने का आग्रह किया. उन्होंने सरकार से उनके इलाज का खर्च उठाने को भी कहा.
मसूरी पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और हादसे के बाद फरार हुए चालक की तलाश कर रही है. एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है और यातायात सुचारू हो गया है.