menu-icon
India Daily

Ghaziabad News: 'थूक जिहाद’ का एक वीडियो आया सामने, गाजियाबाद में थूक कर तंदूरी रोटी खिला रहा नाज होटल

Man Spitting On Roti: एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स रोटियों पर थूक लगाकर उसे तंदूर में पका रहा होता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Thook Jihad Video
Courtesy: Twitter

Thook Jihad Video: साल 2024 खत्म होने को है और इस साल देशभर में 'जिहाद' से जुड़ी कई अजीब और चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं।  आजकल 'लव जिहाद' का मुद्दा खूब चर्चा में है, लेकिन अब बात इससे भी आगे बढ़ चुकी है. कुछ दिन पहले गाजियाबाद में एक जूस वाला जूस में यूरिन (पेशाब) मिला रहा था, जबकि कहीं जमीन हड़पने के लिए 'लैंड जिहाद' हो रहा था. 

अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स रोटियों पर थूक लगाकर उसे तंदूर में पका रहा होता है. यह वीडियो @navalkant नाम के यूजर ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'स्वादिष्ट थूकेली रोटियों का एक और ठिकाना? थूक जिहाद का एक और वीडियो वायरल. वायरल वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी क्षेत्र स्थित नाज होटल का कहा जा रहा है. बाकी @Uppolice को तस्दीक करना चाहिए.

शख्स ने रोटी पर थूका

इस हैरान कर देने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले शख्स आटे का गोला बनाकर उसे रोटी की शेप बनाता है. फिर वह रोटी को हाथ में लेता और उसके ऊपर थूक कर तंदूर में पकने के लिए रख देता है. इस हरकत को किसी व्यक्ति ने चोरी चुपके रिकॉर्ड किया है. 

फिलहाल,  वायरल वीडियो को देखकर सभी लोग हैरान और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग इसके को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ कमेंट सेक्शन में गुस्सा कर रहे हैं.