Champions Trophy 2025

गाजियाबाद में धूं-धूं कर जला मकान, जिंदा महिला समेत बिस्तर में ही जल कर खाक हो गए 3 मासूम

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क इलाके में रविवार सुबह एक मकान में लगी आग ने दिल दहलाने वाली घटना को जन्म दिया. हादसे के समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे.

Social Media

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क इलाके में रविवार सुबह एक मकान में लगी आग ने दिल दहलाने वाली घटना को जन्म दिया. इस हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए.

हादसे के समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे. उनमें से चार लोग किसी तरह आग से बचकर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी चार को अपनी जान गंवानी पड़ी. आग की चपेट में आए लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा प्रारंभिक कारण

घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि मकान में फंसे लोगों को बचाने के लिए पड़ोसी मकानों की दीवारें तोड़ी गईं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और राहत कार्य में तेजी लाई जाए.

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि झुलसे हुए चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटना के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है.

परिवार में पसरा मातम

घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है. पड़ोसियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. पीड़ित परिवार के लिए यह हादसा एक बड़े संकट के रूप में आया है.

जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. इस टीम का उद्देश्य घटना के मूल कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना है. यह दुखद घटना एक बार फिर आग सुरक्षा और शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याओं के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)