Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के मोहन नगर थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक महिला वकील के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना एसजीएसटी विभाग के कार्यालय में मंगलवार को घटी है. तीखी बहस के बाद महिला वकील और कुछ पुरुषों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई.
घटना एसजीएसटी विभाग के कार्यालय में मंगलवार को घटी, जहां महिला वकील और कुछ पुरुषों के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई. वीडियो में महिला वकील एक व्यक्ति का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं और एक दूसरे वीडियो में वह कुछ लोगों की लात-घूसों से पिटाई करती दिख रही हैं.
#गाजियाबाद साहिबाबाद के मोहननगर
— Arjun Gupta (@arjun9450517000) February 12, 2025
में महिला अधिवक्ता से सरेआम युवकों ने की मारपीट,लहुलुहान अधिवक्ता शेरनी आरोपी का गिरेबान दबोच रखा। pic.twitter.com/uvxu7GMvYA
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला वकील और पुरुषों के बीच यह विवाद उनके-अपने क्लाइंट के मामले को लेकर हुआ था. कुछ समय बाद यह बहस झगड़े में बदल गई और हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया. वीडियो में महिला वकील पर पुरुष वकील भी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ट्रांस-हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि यह घटना क्लाइंट को लेकर हुई तीखी बहस के बाद हुई और पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है, और पुलिस ने घटना की गहराई से जांच करने की बात की है.