Ghaziabad By-Election Result: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा ने सपा के सिंहराज जाटव को 69,351 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल की है. संजीव शर्मा को कुल 96,946 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 27,595 वोट मिले. बसपा के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर रहते हुए 10,736 वोट मिले. मतगणना के 26 राउंड तक, संजीव शर्मा ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी.
जीत की खुशी में बीजेपी के संजीव शर्मा का स्वागत करने के लिए पटाखे जलाए गए हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,'Ghaziabad रोक सको तो रोक लो, भाजपा की जीत की खुशी में धुआं हुआ GRAP-4, नंदग्राम के कृष्ण कुंज का है वीडियो, जहां नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा को धुआंधार स्वागत हुआ.'
Ghaziabad रोक सको तो रोक लो, भाजपा की जीत की खुशी में धुआं हुआ GRAP-4, नंदग्राम के कृष्णा कुंज का है वीडियो, जहाँ नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा को धुआंधार स्वागत हुआ। @CPCB_OFFICIAL @ghaziabadpolice pic.twitter.com/Sxqhsc4KNT
— Tricity Today (@tricitytoday) November 23, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @@tricitytoday नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लाइन से पटाखे फोड़ रहे होते हैं. इसके साथ कई लोग नाचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पटाखे जलाने की वजह से आसपास धुंआ भी छा जाता है.
गाजियाबाद में वायु प्रदूषण
जानकारी के लिए बता दें, गाजियाबाद में खतरनाक वायु प्रदूषण के कारण सरकार ने GRAP-4 लागू किया है. इसके साथ बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए सरकार ने स्कूल बंद कर दिए हैं. इसके साथ कई और बड़े कदम उठाए हैं.