menu-icon
India Daily

गाजियाबाद की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत

Boiler Blast In Factory: शुक्रवार यानी आज गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी खुद एसीपी ज्ञान प्रकाश ने भी दी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ghaziabad Boiler Blast In Factory
Courtesy: Twitter

Ghaziabad Boiler Blast In Factory: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से खौफनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां एक फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा आज 28 मार्च को हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्कयू शुरू. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है.

एसीपी ज्ञान प्रकाश ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, 'इस फैक्ट्री में आज बॉयलर फटने की घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.' घटना शुक्रवार सुबह गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुई है. घटना की जांच अभी जारी है. फैक्ट्री का नाम  नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है जो भोजपुरी इलाके में स्थित है. इस फैक्ट्री में लोहे का रोल बनाया जाता है फिर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है. बताया जा रहा है कि बॉयलर के पास कुछ लोग काम कर रहे थे तभी ये हादसा हुआ था. 

लखनऊ में भी हुआ था हादसा

बता दें, लखनऊ में एक अलग घटना में 27 मार्च को हजरतगंज इलाके में सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग लग गई, जिससे वहां खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. आग की चपेट में आकर सात दोपहिया और चार-चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गए जबकि दमकलकर्मियों ने 10 अन्य वाहनों को जलने से बचा लिया. 

दमकल विभाग ने आग को किया काबू

एक घंटे की अथक मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और अपार्टमेंट की सभी पांच मंजिलों पर घना धुआं फैल गया.