शराब पीकर बाइक सवार ने सड़क पर खड़े युवक को उड़ाया, वीडियो देखकर कांप जाएंगी आत्मा
उत्तर प्रदेश के एक गाजियाबाद का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यहां एक पॉश इलाके में रोडरेज की घटना हुई है. दरअसल, गाजियाबाद के VVIP मॉल के बाहर एक युवक सवारी के इंतजार में खड़ा था.

Ghaziabad accident video: उत्तर प्रदेश के एक गाजियाबाद का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यहां एक पॉश इलाके में रोडरेज की घटना हुई है. दरअसल, गाजियाबाद के VVIP मॉल के बाहर एक युवक सवारी के इंतजार में खड़ा था.
इस दौरान उसने लिफ्ट मांगने की उम्मीद से थोड़ा आगे कदम बढ़ाया. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह कई फीट दूर जा गिरा.इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक सड़क के किनारे खड़ा होकर लिफ्ट मांगने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद जैसे ही वह सड़क के थोड़ा बीचोबीच आता है, वहीं एक तेज रफ्तार बाइक आती है और युवक को उड़ा ले जाती है.
युवक को आई गंभीर चोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है. लड़के का सिर फट गया, साथ ही पैर की हड्डी भी बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.