Ghaziabad accident video: उत्तर प्रदेश के एक गाजियाबाद का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यहां एक पॉश इलाके में रोडरेज की घटना हुई है. दरअसल, गाजियाबाद के VVIP मॉल के बाहर एक युवक सवारी के इंतजार में खड़ा था.
इस दौरान उसने लिफ्ट मांगने की उम्मीद से थोड़ा आगे कदम बढ़ाया. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह कई फीट दूर जा गिरा.इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
#Ghaziabad के VVIP मॉल के बाहर रात के समय सवारी के इंतजार में कड़े युवक को बाइक सवार लड़कों ने जबरजस्त टक्कर मार दी, उसके सिर फट गया और पैर की हड्डी भी टूट गई, वीडियो वायरल है। @ghaziabadpolice pic.twitter.com/q0B2OfPQDr
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) March 20, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक सड़क के किनारे खड़ा होकर लिफ्ट मांगने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद जैसे ही वह सड़क के थोड़ा बीचोबीच आता है, वहीं एक तेज रफ्तार बाइक आती है और युवक को उड़ा ले जाती है.
युवक को आई गंभीर चोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है. लड़के का सिर फट गया, साथ ही पैर की हड्डी भी बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.