menu-icon
India Daily

जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक का कर डाला शिकार, किस बात से गुस्सा होकर नोंच-नोंच कर मार डाला, कहां की है वारदात

Kanpur News in Hindi: कानपुर में एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी ही मालकिन पर हमला कर उन्हें मौत का घाट उतार दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
German Shepherd hunted down its owner Mauls 80 Year-Old Pet Owner To Death in Kanpur
Courtesy: Social Media

Kanpur News: अगर आपको कुत्ते पालने का शौक है तो यह खबर आपको हैरान कर सकती है. शायद इस खबर के बाद आप कुत्ता पलाना ही छोड़ दे. क्योंकि कुत्ते ने कुछ ऐसा काम ही किया है कि आप खौफ खा जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की जान ले ली. रविवार को विकास नगर इलाके में 80 साल की महिला मोहिनी देवी को उसके खुद के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर मार डाला. 

मोहिनी देवी ने इस कुत्ते को बहुत प्यार से पाला था. लेकिन अचानक कुत्ता आक्रामक हो गया और महिला पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना ने आसपास के लोगों में एक अलग ही खौफ पैदा कर दिया है.

मोहिनी देवी अपनी बहू किरन और पोते धीर प्रसांत त्रिवेदी के साथ रहती थीं. जब यह घटना हुई, तब किरन और त्रिवेदी घर के अंदर सो रहे थे. मोहिनी देवी कुत्ते की जोर-जोर से भौंकने की आवाज सुनकर बाहर निकलीं. उन्हें डर था कि कुत्ता ठीक नहीं है, इसलिए वह बाहर गईं. लेकिन कुत्ता उन पर अचानक हमला कर बैठा.

मौके पर ही हो गई मौत

कुत्ते ने महिला को बुरी तरह मारा. उनके चेहरे, पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं, जिनकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार वाले पहले यह समझे कि कुत्ता किसी अजनबी को देख कर भौंक रहा होगा, लेकिन जब वे बाहर आए, तो मोहिनी देवी को खून से सनी हुई पड़ी देख हैरान रह गए.

कुत्ते को काबू करने पहुंची नगर निगम की टीम

स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया, और पुलिस और नगर निगम की टीम कुत्ते को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कुत्ता अचानक क्यों आक्रामक हो गया.

स्थानीय पार्षद राज किशोर यादव ने कहा है कि पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाना चाहिए और उनके मालिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जानी चाहिए.