menu-icon
India Daily

पति को चूहे मारने की दवा पिलाई, बेहाश होने के बाद प्रेमी को बुलाकर गला दबाया और फिर..., बरेली में मेरठ जैसा 'सौरभ हत्याकांड'

बरेली में मेरठ के 'सौरभ हत्याकांड' जैसी वारदात हुई है. यहां पत्नी ने पति को चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी. जब वह बेहोश हो गया तो फोन करके प्रेमी को बुलाया. दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मर्डर को सुसाइड का रूप देने के लिए शव को...

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bareilly Wife Poisoned Husband
Courtesy: social media

Bareilly Wife Poisoned Husband: बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस वारदात को सुसाइड का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाया गया था और फिर मगरमच्छ के आंसू बहाकर सबके सामने दुख जताने का नाटक करने लगी.

अलीगंज थाना क्षेत्र के खेलम देहाजागीर गांव के रहने वाले केहर पाल सिंह अपनी पत्नी रेखा और 4 बच्चों के साथ मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किराए पर रहते थे. वह नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा पर सफाईकर्मी था. 13 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे केहर की पत्नी रेखा की चीखने की आवाज आई, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

शव फंदे पर लटका मिला

यह मामला बरेली के मेरठ में सेरभ हत्या कांड जैसी है, जिस तरह से उसने अपने पति को प्रेमी के चक्कर में काट के ड्रम में दाल दिया था बिलकुल वैसा ही इस औरत ने अपने ही पति का जीवन छीन लिया.

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला, तो रेखा शव से लिपटकर रोने लगी. इससे पुलिस को भी लगा कि केहर ने आत्महत्या की है. लेकिन, केहर के भाई अशोक कुमार ने हत्या की आशंका जताई और बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दो दिन पहले आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण गला दबाना और नशीला पदार्थ पाया गया. इसके बाद पुलिस ने पत्नी रेखा को हिरासत में लिया और पूछताछ में रेखा ने अपने प्रेमी पिंटू का नाम बताया.

प्रेम संबंधों की गहरी साजिश

पुलिस ने रेखा और पिंटू दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि रेखा और पिंटू के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी केहर को हो गई थी. वह इसका विरोध करता था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

SP ने क्या कहा?

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि संविदा कर्मचारी का शव रविवार को घर में फंदे से लटका मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है की लड़के की मौत गला दबाकर हुई है. अब तक की जांच में रेखा और पिंटू के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.