menu-icon
India Daily

UP के गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

इस दर्दनाक हादसे ने कंचन पार्क कॉलोनी के निवासियों को स्तब्ध कर दिया है. स्थानीय लोग घटना की भयावहता को लेकर चिंतित हैं और इस घटना से हर कोई आहत है. प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है और मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Four people died tragically in a house fire in Ghaziabad

गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र स्थित कंचन पार्क कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस भीषण आग में एक महिला और उसके तीन बच्चों समेत चार लोगों की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आग पर काबू पाने के बाद हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस के मुताबिक, आग लगने के बाद दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में लगी आग को बुझाया. जब तक आग बुझाई गई, बहुत अधिक धुंआ फैल चुका था, जिससे घर के अंदर सो रहे चार लोग खुद को बाहर नहीं निकाल सके. दमकल कर्मियों ने घर में घुसकर दीवार तोड़ते हुए अंदर से चार शव बरामद किए. मृतकों की पहचान महिला गुलबहार (32), उसके तीन बेटे जान (9), शान (8), और जीशान (7) के रूप में हुई है.

परिवार का मुखिया किसी तरह बचा

वहीं, इस दुर्घटना में परिवार का मुखिया शाहनवाज किसी तरह बच निकला. पुलिस के अनुसार, शाहनवाज दर्जी का काम करता है और आग लगने के समय वह घर के दूसरे हिस्से में था, जिससे वह सुरक्षित बच गया. हालांकि, शेष परिवार के सदस्य आग और धुएं के कारण समय पर बाहर नहीं निकल सके.

घटना के कारणों की जांच जारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल के अनुसार, आग की वजह से बहुत ज्यादा धुआं फैल गया था, जिससे घर में सो रहे लोग भागने में असमर्थ रहे. पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)