menu-icon
India Daily

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी के आगरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. लखनऊ से आगरा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Agra Lucknow Expressway
Courtesy: x

Agra Lucknow Expressway: यूपी के आगरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ से आगरा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई. शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे हुई इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है.

थाना प्रभारी डीपी तिवारी के मुताबिक, बस (पंजीकरण संख्या आरजे 18 पीबी 5811) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 27 किमी मार्क के पास ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गई.

चार लोगों की दर्दनाक मौत 

थाना प्रभारी ने बताया, "बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी 68 वर्षीय गोविंद लाल, 45 वर्षीय रमेश, आगरा निवासी 40 वर्षीय दीपक वर्मा और मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है."

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा के एसएन मोर्चरी भेज दिया गया है. कई अन्य लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए फतेहाबाद के संध्या अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें मुंबई की रहने वाली फल्गुनी (26) और देऊ परमार (53) के अलावा मुंबई की ही सोनिया शर्मा (34) और नीलू शर्मा (40) भी शामिल हैं.

कई अन्य भी बुरी तरह घायल 

अन्य घायल व्यक्तियों में गुड़गांव से 27 वर्षीय अपूर्व गुप्ता, आगरा से गर्विता शर्मा (25), अछनेरा से रामभजन (33), भदोही से रियाज अहमद (44), राजकोट से मनीषा (38), भावनगर से शिल्पा (37) और तुलसी (46), बिधूना से अजय चौहान, मुंबई से कोमल (23) और देवदास (32), मथुरा से हीरा देवी, चिराग (23) शामिल हैं. राजकोट, और मुंबई से सोनिया शर्मा (40) और नीलू शर्मा (60). घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल नंबर 21 पर खड़ा कर दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.