'न फिल्म मिली, न राजनीति में गली दाल,' नौकरी वापस मांगी तो योगी सरकार ने किया इनकार, अब क्या करेंगे IAS अभिषेक सिंह?
IAS Abhishek Singh: साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को ना राजनीति में प्रवेश मिला और ना ही उनको बॉलीवुड रास आया. अभिषेक सिंह ने पिछले साल अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वे अब फिर से नौकरी में वापस आने का प्रयास कर रहे हैं. नौकरी में पुन: वापसी के प्रार्थना पत्र पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है.
IAS Abhishek Singh: साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने पिछले साल अक्तूबर माह में अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था. दरअसल त्यागपत्र सौंपने की वजह राजनीति में उतरने की उनकी मंशा थी, लेकिन बीजेपी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिल सका. अब वह फिर से नौकरी में वापस लौटने का प्रयास कर रहे थे. उनके इस प्रयास पर योगी सरकार ने रोग लगा दी है. अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और कआ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. अखिलेश यादव सरकार में चर्चित रहीं आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना छुट्टी गायब रहने के कारण अभिषेक को अक्तूबर 2023 में निलंबित कर दिया था. अभिषेक को इससे पहले साल 2014 में भी सस्पेंड किया जा चुका है. अभिषेक सिंह ने राजनीतिक कैरियर को लेकर नौकरी से इस्तीफा दिया था, लेकिन अब वह फिर से नौकरी में वापस जाना चाह रहे हैं. योगी सरकार ने उनके नौकरी में पुन: वापसी के प्रार्थना पत्र पर रोक लगा दी है.
राजनीति में जाने की थी इच्छा
लोकसभा चुनाव से पहले हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिषेक सिंह ने जौनपुर के लोगों के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत की थी. यह बस वहाँ के लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर गई थी. इस दौरान चर्चा थी कि अभिषेक लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं. बीजेपी के टिकट पर उनके चुनावी मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वह फिर से नौकरी वापस पाना चाह रहे हैं, लेकिन योगी सरकार ने उनकी वापसी पर रोक लगा दी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इसके बाद वे क्या करेंगे?
बॉलीवुड में भी आजमाया हाथ
अभिषेक ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने सनी लियोनी के साथ एक म्यूजिक एलबम में काम भी किया. अभिषेक को एक्टिंग करने का शौक था इसलिए वर्ष 2020 में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने सिंगर बी प्राक के गाना दिल तोड़ के में काम किया. सिंगर जुबीन नौटियाल की एल्बम तुझे भूलना तो चाहा में उन्होंने काम किया. दिल्ली क्राइम्स के सीजन 2 में भी वह अभिनय करते दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने हार्डी संधू के गाने याद आती है में भी काम किया.