menu-icon
India Daily

आगरा में ताजमहल घूमने आई विदेशी महिला से छेड़छाड़, किए अश्लील इशारे, पुलिस ने सिखाया सबक

ताजमहल घूमने आई एक चेक रिपब्लिक की महिला ने छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. घटना पश्चिमी गेट पार्किंग क्षेत्र की है, जहां महिला ने शोर मचाकर मदद ली.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
agra man arrested for molesting female foreign tourist at taj mahal
Courtesy: social media

Agra Foreign Woman Molestation Case: ताजमहल घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि युवक ने उसे जबरन छूने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने अश्लील इशारे भी किए. 

यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग क्षेत्र की है. महिला पर्यटक ने बताया कि वह चेक रिपब्लिक से आगरा ताजमहल देखने आई थी, और यहीं पर उसे यह अप्रिय घटना घटी. महिला ने तुरंत शोर मचाया और पास खड़े अन्य लोगों की मदद से आरोपी युवक से बचने की कोशिश की.

सूचना मिलने के बाद...

सूचना मिलने के बाद पर्यटन पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान करण राठौर के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.

महिला पर्यटक ने बताया कि

महिला पर्यटक ने बताया कि वह ताजमहल का दौरा कर रही थी और यह घटना उसके लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित और दर्दनाक थी. उसे इस तरह की स्थिति का सामना करने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.  पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ताजमहल जैसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल पर इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा, पर्यटन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.